जब मुस्कुराईं वो जिंदगियां जो वर्षों से चुप थी...वृंदावन की विधवा माताओं ने दीयों संग मनाई उम्मीदों की दीवाली

वृंदावन के गोपीनाथ जी मंदिर में विधवा माताओं ने दीयों और भजनों के साथ दिवाली मनाई. सुलभ इंटरनेशनल की पहल से इन माताओं की ज़िंदगी में लौटी है मुस्कान और आत्मसम्मान की रोशनी.

Hindi