क्या YouTube Down है? दुनियाभर में यूजर्स को दिखा Playback Error, नहीं चला पा रहे वीडियो, कंपनी ने कही ये बात

YouTube server status: बुधवार की शाम अचानक दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए YouTube काम करना बंद कर गया. वीडियो प्ले नहीं हो रहे, एरर आ रहा है और लोग सोच में हैं कि आखिर क्या हुआ. कंपनी ने कहा है कि वे इस दिक्कत की जांच कर रहे हैं .उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा.

Hindi