12 साल की उम्र में छोड़ा घर, गार्ड की नौकरी... आज 400 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं नीरज सिंह, जनसुराज से बने शिवहर से उम्मीदवार

नीरज सिंह क़ो कभी एक साइकिल भी नसीब नहीं था, आसपास के लोगों से साईकिल लेकर बाजार और संबंधी के यहां जाते है. किस्मत पलटी तो करोड़ों की कारों की सवारी करते हैं. (मनोज कुमार की रिपोर्ट)

Hindi