बिहार चुनाव: महागठबंधन अब भी सीटों में उलझा! सहनी नाराज, IP गुप्ता आउट, जानिए क्यों कन्फ्यूजन मोड में है RJD-कांग्रेस
बिहार चुनाव में महागठबंधन अब भी सीट बंटवारे के जाल में उलझा है, जबकि एनडीए ने 229 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. नामांकन की डेडलाइन नजदीक होने के बावजूद विपक्षी गठबंधन का प्रचार अब तक शुरू नहीं हो पाया है.
Hindi