लव-कुश पर जोर, सवर्णों को साधा, ईबीसी को भी दिल खोलकर टिकट, जेडीयू कैंडिडेट लिस्ट की सोशल इंजीनियरिंग समझिए

JDU Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने सभी 101 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. पार्टी ने इस बार अपने टेस्टेड समीकरण लव-कुश और ईबीसी पर ही भरोसा जताया है. बिहार में दो चरण में चुनाव होने हैं.

Hindi