दिल्ली पुलिस की नाक में दम करने आई बड़ी दीदी, 13 नवबंर को नेटफ्लिक्स पर खुलेंगे कई राज

शेफाली शाह की ओर से निभाई गई डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी, यानी 'मैडम सर', और उनकी नन्ही सी टीम का सामना बड़ी दीदी (हुमा कुरैशी) से होता है, जो युवा लड़कियों के भविष्य को बेचकर अपना साम्राज्य बनाती है.

Hindi