'अंग्रेजी पांडव' थे पंकज धीर, महाभारत के भीष्म पितामह ने किया खुलासा, कहा- उसने कभी असली महाभारत नहीं पढ़ी

एक्टर पंकज धीर के निधन ने पूरे टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. ‘महाभारत’ में कर्ण का रोल निभाने वाले पंकज धीर के जाने से उनके साथ काम करने वाले को-एक्टर्स भी टूट गए हैं.

Hindi