बिग बॉस के घर में तूफान लेकर आएगी चिट्ठी, नीलम के फूटे आंसू, अमाल मलिक बने एंग्री यंग मैन
घरवालों की चिट्ठियां इस बार बिग बॉस के घर में बड़ा तूफान लाने वाली हैं. असल में घर के सदस्यों को उनके घर से चिट्ठियां मिलने वाली हैं. जिससे कई लोगों की आंखें नम हो जाएंगी. तो, कुछ लोगों को अपनी भड़ास निकालने का मौका भी मिलेगा.
Hindi