न चिराग, न मांझी, न कुशवाहा.. बीजेपी के कवर फोटो में पीएम मोदी के साथ CM नीतीश, समझिए इशारा
Bihar Election News: बिहार बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना कवर फोटो बदल दिया है. इस फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी जगह दी गई है. खास बात ये है कि कवर फोटो पर एनडीए के किसी और सहयोगी को जगह नहीं दी गई है.
Hindi