सावधान दिल्ली! दिवाली से पहले ही डराने लगी हवा, क्या फिर घुटने को मजबूर होंगे लोग?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मानकों के अनुसार, 201 से 300 के बीच का AQI 'खराब' माना जाता है, और आने वाले दिनों में यह 'बहुत खराब' (301-400) श्रेणी में जा सकता है. दिल्ली में यह स्थिति तब है जब दिवाली में अभी कुछ दिन बाकी हैं और पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं.
Hindi