विवादों में राहुल की फतेहपुर यात्रा, हत्या के आरोपी वीरेंद्र पाल की कार से किया सफर; कांग्रेस ने दिया किराए का तर्क
राहुल गांधी फतेहपुर में मृतक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए गए थे।. जिस इनोवा गाड़ी में उन्हें पार्टी के नेताओं ने सफर कराया, वह अभियुक्त वीरेंद्र पाल के नाम पर रजिस्टर है.
Hindi