भारत-कनाडा रिश्तों को नई गति देने की कोशिश

ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। कनाडा और भारत के बीच रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघलने लगी है। कनाडा की विदेश मंत्री भारत के दौरे पर आईंं। विदेश मंत्री अनीता आनंद ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने खुद इस मुलाकात की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कनाडाई मंत्री के साथ हुई चर्चा को लेकर जानकारी दी।

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्वागत किया। आपसी विकास और समृद्धि के लिए व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, कृषि और लोगों के बीच आदान-प्रदान में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई।

इससे पहले, कनाडाई विदेश मंत्री ने एस जयशंकर के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच संबंध पिछले कुछ महीनों में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देश साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक तंत्र को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।

ट्रूडो के कार्यकाल में बढ़ा था तनाव
कनाडा की पूर्व ट्रूडो सरकार के कार्यकाल में भारत के साथ तनाव बढ़ गया था। हालांकि, मार्क कार्नी के शासन में दोनों देशों के बीच संबंध में सुधार देखने को मिल रहा है। विदेश मंत्री के रूप में अनीता आनंद का ये पहला भारत दौरा था। उनका स्वागत करते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों में लगातार प्रगति हुई है।

हम अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक तंत्रों को पुनर्स्थापित और पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहे हैं।

The post भारत-कनाडा रिश्तों को नई गति देने की कोशिश appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News