Dhanteras 2025: आज धनतेरस कब खरीदें सोना-चांदी? जानें पूजा से लेकर खरीददारी का शुभ मुहूर्त, चौघड़िया और धार्मिक महत्व
Dhanteras 2025: दिवाली के पंचपर्व की शुरुआत धनत्रयोदशी या फिर कहें धनतेरस पर्व से होती है. जिस धनतेरस को अमूमन खरीददारी के लिए जाना जाता है, उस दिन किन देवी-देवताओं की पूजा जाती है? धनतेरस की खरीददारी और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
Hindi