मेहुल चोकसी की घर वापसी; जानिए किस जेल में और कैसे रहेगा, बेल्जियम कोर्ट क्यों प्रत्यर्पण के लिए राजी

भारत का मानना है कि चोकसी अभी भी भारतीय नागरिक है और भारत ने एंटिगुआ के नागरिकता होने के उसके दावे का विरोध किया है. चोकसी ने अदालत को बताया कि उसने 14 दिसंबर 2018 को भारतीय नागरिकता त्याग दी और 16 नवंबर 2017 को एंटिगुआ की नागरिकता प्राप्त कर ली थी.

Hindi