Punjab Breaking: Ludhiana से Delhi जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, उठा धुंए का गुबार | Garib Rath
धनतेरस के दिन लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. पंजाब के सरहिंद स्टेशन के करीब पहुंचते ही ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में भीषण आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 19 नंबर बोगी में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, इस ट्रेन में लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे. आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई. लोको पायलट ने मुस्तैदी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुरंत रोका, जिसके बाद बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर तुरंत नीचे उतरे. अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं. #trainfire #ludhiana #delhi #punjabnews #breakingnews #railwayaccident #garibrath #sirhind #trainemergency #ndtvindia #hindinews #shortsfeed
Videos