हत्‍या का सच छिपाने के लिए दिये बिजली के झटके... बेंगलुरु के शख्‍स ने पत्‍नी को दी दर्दनाक मौत

बेंगलुरु में पति ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी. हुविना हदगली निवासी 32 वर्षीय आरोपी को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक महिला से प्‍यार हो गया. इसके बाद उन्‍होंने मिलना-जुलना शुरू किया और नौ महीने के अंदर ही दोनों ने शादी कर ली थी.

Hindi