मेहंदी का रंग कैसे गाढ़ा करें? म‍िला दें यह चीज, म‍िनटों में रच जाएगी ह‍िना

दिवाली हो या शादी, मेहंदी हर त्यौहार की रौनक होती है, लेकिन कई बार मेहंदी का रंग जल्दी फीका पड़ जाता है. अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी लाल और चमकदार दिखे, तो दिवाली पर मेहंदी लगाने के बाद ये घरेलू टिप्स जरूर आजमाएं.

Hindi