प्रभास की वर्किंग दिवाली! ग्रीस में शूट हो रहा ‘द राजा साब’ का ग्रैंड सॉन्ग, फिनिश लाइन पर पहुंची फिल्म
इस बार प्रभास की दिवाली कुछ अलग है. पटाखों की चमक नहीं, बल्कि कैमरों की लाइट्स में जगमगा रही है! सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-फैंटेसी फिल्म ‘द राजा साब' की शूटिंग के लिए ग्रीस में हैं.
Hindi