प्लास्टिक कार्ड से लेकर OTP तक, सब कुछ जल्द ही बदलने जा रहा है... NDTV वर्ल्ड समिट में बोले मास्टरकार्ड के अध्यक्ष गौतम अग्रवाल

गौतम अग्रवाल ने कहा कि एक इंडस्ट्री के तौर पर हम सेफ्टी को और बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. आने वाले समय हो सकता है लोगों को ओटीपी से भी झुटकारा मिल जाए.

Hindi