होमबाउंड ऑस्कर जीत गई तो क्या करेंगे ईशान खट्टर? NDTV को बताया विनिंग प्लान
भारत के लिए गर्व की बात है कि नीरज घायवान निर्देशित फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है. फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Hindi