दीपों की रोशनी में जगमगाया दिल्ली का कर्तव्य पथ, रामायण थीम लेजर और ड्रोन शो ने मोह लिया मन

दिल्ली का कर्तव्य पथ पहली बार ऐतिहासिक दीपोत्सव की मेजबानी कर रहा है. जहां 1 लाख 11 हजार दीपों की जगमगाहट, भव्य ड्रोन शो, राम कथा की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सनातन चेतना के संगम ने त्योहार के इस उत्सव को अविस्मरणीय बना दिया.

Hindi