हरलाखी विधानसभा सीट: सीता माता की जन्मस्थली पर होगा 'रण,' पढ़ें क्या है मौजूदा समीकरण
चुनाव आयोग के 2024 के आंकड़ों के अनुसार, हरलाखी विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या की बात करें तो कुल जनसंख्या 5,02,885 है. इस क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 2,95,249 है, जिनमें 1,54,971 पुरुष वोटर, 1,40257 महिला वोटर और 21 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं.
Hindi