सकरा विधानसभा: सिर्फ 1537 वोटों से जीती थी JDU, इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार!

संपूर्ण मुजफ्फरपुर जिले की सीटवार स्थिति मिली-जुली है. सकरा विधानसभा पर जदयू का कब्जा है, जबकि कांटी, गायघाट, मीनापुर और बोचहा सीटों पर राजद का वर्चस्व है. जिले की कुढ़नी, औराई, बरूराज, साहेबगंज और पारू सीटें भाजपा के खाते में हैं, और मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व है.

Hindi