मीनापुर विधानसभा: 'जर्जर सड़कें और भ्रष्टाचार' चुनावी मुद्दा, क्या राजद के मुन्ना यादव लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक?

मीनापुर की जनता के प्रमुख मुद्दे ग्रामीण सड़कों और पुलों का निर्माण तथा प्रखंड कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. यहाँ की समस्याओं में जर्जर ग्रामीण सड़कें और फेल हो चुकी नल-जल योजनाओं का दोबारा चालू न होना शामिल है. 2020 की वोटर लिस्ट के अनुसार, इस सीट पर 2,74,475 मतदाता हैं. मुस्लिम, यादव और कुशवाहा यहाँ निर्णायक भूमिका में हैं, जबकि पासवान और राजपूत मतदाता भी चुनाव परिणामों को प्रभावित करते हैं.

Hindi