मुजफ्फरपुर ज़िले की साहेबगंज विधानसभा सीट का चुनावी विश्लेषण

साहेबगंज में राजपूत, यादव, मुस्लिम और भूमिहार मतदाताओं की संख्या अधिक है, जो चुनाव परिणाम को सीधे प्रभावित करते हैं. यहां फतेहाबाद में गंडक नदी पर पुल और ईशा छपरा घाट में बाया नदी पर पुल की मांग सबसे पुरानी है.

Hindi