कांटी सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष का इतिहास, अब राजद बनाम भाजपा में कौन पड़ेगा भारी?
कांटी विधानसभा का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में, राजद उम्मीदवार इसराइल मंसूरी ने 64,458 वोट हासिल कर जदयू के मो. जमाल (25,891 वोट) को 38,567 वोटों के बड़े अंतर से हराया था
Hindi