UP में जब बुर्का पहनकर Diwali मिलन के 'सद्भावना मेले' में पहुंचीं Muslim Girls? | हो गया बवाल | Meerut News
मेरठ के इस्माइल कॉलेज में दीपावली के अवसर पर लगे 'सद्भावना मेले' में बुर्का पहनने वाली मुस्लिम युवतियों की एंट्री पर विवाद खड़ा हो गया है। स्टॉल लगाने आईं दो युवतियों को कॉलेज प्रशासन ने बुर्का उतारने के लिए कहा, जिसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। युवतियों ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता का हनन बताया। वीडियो में क्या है: * सद्भावना मेले में बुर्का पहनने वाली युवतियों को क्यों रोका गया? * स्टॉल लगाने आई आयशा और उनकी सहेली का पूरा दर्द। * कॉलेज प्रशासन ने किस 'सुरक्षा' का हवाला देकर अपने फ़ैसले को सही ठहराया? * धार्मिक पोशाक और शैक्षणिक संस्थानों में नियमों को लेकर छिड़ी नई बहस। * इस संवेदनशील घटना पर स्थानीय लोगों और युवतियों की प्रतिक्रिया। इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर अपनी संतुलित राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें और इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।
Videos