दिवाली से पहले 'जहरीली' हो रही दिल्ली की हवा, पंजाब और हरियाणा में भी लगातार बिगड़ रहा AQI

पंजाब और हरियाणा के कई शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी लगातार बिगड़ता जा रहा है. शनिवार को पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ का AQI  238 रहा. इसके अलावा पंजाब के 4 अन्य शहरों का AQI भी येलो जोन में दर्ज किया गया.

Hindi