बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, छूट गए प्राण, धनतेरस पर यूपी के परिवार की कहानी रुला देगी
यह हृदय विदारक कहानी है देवीगंज कस्बा के रहने वाले बीज और अनाज व्यापारी नंदकिशोर अग्रहरि की, जिनके घर के द्वार पर इस धनतेरस को दीयों की जगमगाहट नहीं, बल्कि दो लाशों के आने का इंतज़ार हो रहा था बेटे और पत्नी की.
Hindi