Diwali 2025: कहीं ड्रैगन तो कहीं ड्रोन… दुनिया के इन 10 देशों में अलग अंदाज में मनाया जाता है रोशनी का त्योहार
Diwali 2025: जापान में ड्रैगन बनाने और लालटेन जलाने की ये प्रथाएं बीस शताब्दियों से भी अधिक पुरानी बौद्ध परंपराओं से उत्पन्न हुई हैं. पारंपरिक लाल लालटेन दक्षिण पूर्व एशियाई संस्कृति में समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है.
Hindi