स्पेन के शहर में 40 दिनों तक काली बिल्ली गोद लेने पर बैन, आखिर 'काला जादू' से कैसे जुड़ा कनेक्शन
स्पेन के इस शहर के पशु कल्याण समूहों ने चेतावनी दी है कि हैलोवीन से जुड़े अनुष्ठानों के दौरान काली बिल्लियों को चोट पहुंचाई जा सकती है, उन्हें मार दिया जा सकता है या प्रॉप के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Hindi