38 साल तक बजाई स्कूल की घंटी, जब आख़िरी बार गूंजी 'टन-टन' की आवाज़, प्यून के इस Video ने इंटरनेट को रुला दिया

बेंगलुरु के एक स्कूल के प्यून ने 38 साल की सेवा के बाद आख़िरी बार स्कूल की घंटी बजाई. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए और बोले – “ये सिर्फ़ घंटी नहीं, यादों की गूंज है.”

Hindi