दिवाली पर ऐसे बचाएं बिजली, घर भी जगमग होगा और बिल भी कम आएगा, पक्की गारंटी है
घर जगमग करते हुए ये बात ध्यान में रखना जरूरी है कि खूबसूरती के साथ-साथ एनर्जी इफिशिएंसी का भी खयाल रखा जाए. रोशनी के साथ-साथ बिजली बिल का भी तो ध्यान रखना जरूरी है. ऐसा न हो कि एक-दो दिन के लिए घर चमकाने में पूरे महीने का बिल दोगुना या ज्यादा हो जाए.
Hindi