मुजफ्फरपुर की औराई विधानसभा सीट: बाढ़ और पुल निर्माण सबसे बड़ा मुद्दा
2015 चुनाव का परिणाम इसके विपरीत था, जब राजद के सुरेंद्र राय ने भाजपा के रामसूरत राय को 10,825 वोटों से हराया था. सुरेंद्र राय को 66,958 वोट और रामसूरत राय को 56,133 वोट मिले थे. वर्तमान में, भाजपा के राम सूरत राय प्रमुख दावेदार हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से अभी किसी नाम का खुलासा नहीं हुआ है.
Hindi