टोपी सिलकर अपने खर्चे चलाता था ये मुगल राजा, करोड़ों की संपत्ति होते हुए ऐसा क्यों?
मुगल साम्राज्य का सबसे कड़ा शासक करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद अपने खर्चे खुद चलाता था. वह नमाज की टोपी बुनता और बेचता, ताकि निजी खर्च खुद चला सके. इतिहासकार इसे अलग-अलग तरह से बताते हैं.
Hindi