मालती चाहर ही नहीं दीपक चाहर की फैमिली का ये शख्स भी बिग बॉस में ले चुका है हिस्सा, भाभी ने बताया कनेक्शन

deepak chahar wife jaya bhardwaj reveals bigg boss family connection with malti chahar बिग बॉस के घर में ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज़ कभी खत्म नहीं होते और इस बार चर्चा में हैं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर, जो हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर पहुंची हैं.

Hindi