KBC ने इस बच्चे को बना डाला सेलिब्रिटी, दे चुका है 100 से ज्यादा इंटरव्यू, सफलता देख अमिताभ बच्चन भी हो गए हैरान

KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन इस वक्त चर्चा में है. हाल ही में शो के जूनियर एपिसोड में गांधीनगर, गुजरात से आए 10 साल के इशित भट्ट ने सबका ध्यान खींच लिया, लेकिन इस बार वजह कुछ अच्छी नहीं थी.

Hindi