Diwali 2025: इंग्लैंड के शहर में श्रीराम दिखे, जटायु ने भरी उड़ान... तस्वीरों में 7000KM दूर वाली दिवाली

Diwali 2025 Photos: इस जश्न वाले दिन इंग्लैंड के इस शहर का हर इंसान सड़कों पर होता है, कलाकारों की परेड निकलती है जिसमें भगवान राम से हनुमान जी तक, जटायु से रावण तक… रामायण के हर किरदार की कलाकृति इस परेड में भाग लेती है. पूरा माहौल जश्न का होता है.

Hindi