क्या इस बार भी गुरुआ सीट पर होगी करीबी टक्कर या फिर होगा एकतरफा मुकाबला, कैसा है चुनावी गणित
गुरुआ में पारंपरिक मुद्दे खेत और सिंचाई, ग्रामीण विकास, सड़क-सुविधा, बिजली और शिक्षा रहे हैं. साथ ही गया जिले के पहाड़ी और जंगलों से ढंके इलाकों और आसपास के कुछ हिस्सों में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था, नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता अहम मुद्दे हैं.
Hindi