IIT से पहले कैदियों के लिए जेल थी ये बिल्डिंग, जानिए कैसे बन गया इंजीनियरिंग का बड़ा हब
क्या आप जानते हैं कि भारत के 23 आईआईटी में से एक IIT ऐसी भी है, जो जेल में शुरू की गई थी. एक समय यह डिटेंशन कैंप हुआ करता था. बाद में इसे देश का पहला आईआईटी बनने का मौका मिला और आज इंजीनियरिंग का हब बन चुका है.
Hindi