PM Modi ने INS Vikrant पर जवानों संग मनाई Deepawali, देखें खास तस्वीरें | Diwali 2025 | diwali

PM Modi On Diwali: पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर INS विक्रांत पर बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये दिवाली उनके लिए खास है. वह कल से ही नौसैनिकों के साथ हैं. पीएम मोदी ने कहा कि फिर एक बार INS विक्रांत से, तीनों सेना के जांबाज जवानों को सलाम करता हूं. समुद्र की गहरी रात और सुबह का सूर्योदय, मेरी दिवाली कई मायनों में खास बन गई है. वह अपने परिवारजनों के साथ दिवाली मना रहे हैं, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. बता दें कि पीएम मोदी ने पहली बार नौसैनिको के साथ दिवाली मनाई.मैं 

Videos