जितनी देर में 2 रोटी नहीं बनती, उतनी देर में फ्रांस के 4 चोरों ने 8 बेशकीमती गहने कैसे चुरा लिए?

France Louvre Museum Theft: यहां से कुल 8 ज्वेलरी चोरी हुए हैं. फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि इसमें से एक ज्वेलरी, नेपोलियन III की पत्नी, महारानी यूजनी का पन्ना-जड़ित शाही मुकुट बाद में म्यूजियम के बाहर पाया गया.

Hindi