बोधगया...अशोक और बुद्ध की धरती पर 'सिकंदर' साबित हुई लालू की RJD, इस बार किसका बजेगा डंका   

अपनी शुरुआत से लेकर अब तक, बोधगया में 18 विधानसभा चुनाव हुए हैं. राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को सबसे ज्‍यादा बार जीती है. पार्टी ने 2015 और 2020 समेत पांच बार चुनावों में जीत हासिल की है. सीपीआई ने यह सीट तीन बार जीती है.

Hindi