मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, एक यात्री के बैग से 10 करोड़ की ड्रग्स तो दूसरे से गोल्ड जब्त

मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के बैग से करीब 10.509 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना ड्रग्स) बरामद हुई, वहीं मस्कट से आए एक यात्री से गोल्ड जब्त किया गया.

Hindi