असरानी के निधन से गम में डूबा बॉलीवुड, अक्षय कुमार बोले- दुख शब्दों से परे, वे बहुत प्यारे इंसान थे...
असरानी का अंतिम संस्कार 20 अक्टूबर शाम 8 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट पर हुआ. इसमें केवल परिवारवाले और करीबी ही शामिल थे. ठीवा ने कहा, “हमने किसी को उनके निधन की सूचना नहीं दी, क्योंकि यह उनकी इच्छा थी कि इसे निजी रखा जाए.”
Hindi