फ्रांस में नेपोलियन युग के आभूषण चोरी, पेरिस का लूवर संग्रहालय बंद, क्यों खास है ये आभूषण?
फ्रांस की संस्कृति मंत्री रशीदा दाती ने घटना की सूचना दी और पुष्टि की कि कोई घायल नहीं हुआ है. इस चोरी के बाद, प्रतिदिन 30,000 आगंतुकों को आकर्षित करने वाले इस संग्रहालय के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और यातायात नियंत्रित किया जा रहा है.
Hindi