गोविंदपुर सीट: राजद ने पूर्णिमा यादव को बनाया उम्मीदवार, टिकट कटने के बाद निर्दलीय उतरे मो. कामरान

कौशल परिवार का गोविंदपुर विधानससभा क्षेत्र में काफी दबदबा रहा है. कौशल यादव कुल चार दफा विधायक निर्वाचित हुए हैं. तीन दफा गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से जबकि एक दफा नवादा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

Hindi