बिहार चुनावः साइलेंट महिला वोटर से 'किंगमेकर' बनने की कहानी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में क्या पुरुषों से बड़ा किरदार महिलाओं का होगा? एक बड़े बदलाव का संकेत है. अब आधी आबादी बिहार की राजनीति पर छोड़ रही है अपना तगड़ा असर और उनके ही हाथों में है सत्ता की चाबी, जो खोलेगी बिहार की राजनीति के अगले युग का ताला.
Hindi