प्रशांत किशोर की रणनीति पर सवाल, बिहार चुनाव में क्यों फीकी पड़ रही PK की चमक?
बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की वो चमक देखने को नहीं मिल रही है, जिसकी सब उम्मीद कर रहे थे. दरअसल, इसकी एक वजह यह है कि प्रशांत किशोर के पास साफ़-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी तो हैं, लेकिन 'चुनावी घोड़े' की कमी उनके अभियान को कमजोर बना रही है.
Hindi