बिहार में महागठबंधन की 'फ्रेंडली फाइट...' कहीं NDA को न हो जाए फायदा, क्या होगा इस टक्कर का नतीजा
कुछ सीटों पर महागठबंधन के वोट बंटने से एनडीए को सीधा फायदा होने की आशंका सबसे ज्यादा है, खासकर उन जगहों पर जहां यादव और मुस्लिम का मेल आरजेडी के पक्ष में परंपरा रही है.
Hindi